विधान परिषद की सभी सीटों पर होगा महागंठबंधन का कब्जा : कृपानाथ

फोटो – 06कैप्सन- प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र की एनडीए सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. चुनाव से पूर्व किये गये एक भी वादे पूरे नहीं किये गये. यह बातें पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के जिला प्रभारी कृपा नाथ पाठक ने कहीं. श्री पाठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:07 PM

फोटो – 06कैप्सन- प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र की एनडीए सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. चुनाव से पूर्व किये गये एक भी वादे पूरे नहीं किये गये. यह बातें पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के जिला प्रभारी कृपा नाथ पाठक ने कहीं. श्री पाठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आम जनता केंद्र सरकार से खुश नहीं है, जिसका फायदा महा गंठबंधन को होगा.कहा कि विधान परिषद चुनाव में राज्य के सभी 24 सीटों पर महा गंठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी और यदि गंठबंधन सही-सलामत रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में हम 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मो इसराइल राइन की जीत का दावा किया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह पर्यवेक्षक प्रो रणजीत मिश्र, राज नारायण प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र झा, नरेश कुमार मिश्र, जयप्रकाश चौधरी, नंद कुमार चौधरी, उपेंद्र राम, पीतांबर पाठक, शिव शंकर ठाकुर, पंकज मिश्र, मो बदरुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version