रसोई गैस की कालाबाजारी से उपभोक्ता हलकान
कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी से स्थानीय उपभोक्ता हलकान हैं. सरकार द्वारा रसोई गैस वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से स्थानीय लोगों को कालाबाजारियों के हाथों 90 रुपये प्रति किलो की दर से गैस की खरीद करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने शीघ्र गैस की अधिकृत एजेंसी की स्थापना […]
कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी से स्थानीय उपभोक्ता हलकान हैं. सरकार द्वारा रसोई गैस वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से स्थानीय लोगों को कालाबाजारियों के हाथों 90 रुपये प्रति किलो की दर से गैस की खरीद करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने शीघ्र गैस की अधिकृत एजेंसी की स्थापना कर उपभोक्ताओं को उचित दर पर रसोई गैस उपलब्ध कराने हेतु सरकार से मांग की है.