दो पक्षों की बीच मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

फोटो-11कैप्सन- उपचाररत जख्मी प्रतिनिधि, किसनपुरथाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित श्रीपुर गांव में शुक्रवार की अपराह्न दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षण इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:07 PM

फोटो-11कैप्सन- उपचाररत जख्मी प्रतिनिधि, किसनपुरथाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित श्रीपुर गांव में शुक्रवार की अपराह्न दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षण इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा घटना थल से एक देसी बंदूक भी बरामद की गयी है. गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही थी. पीडि़ता मदीना खातून ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह लाल मोहम्मद के खेत से होकर जा रही थी. तभी उनके द्वारा गली-गलौज की गयी. साथ ही घर में घुस कर बंदूक के बल पर नवीशा खातून के साथ मारपीट की एवं उसे खींच कर ले जाने लगा. इसी दौरान मदीना कापति मो उसमान पहुंच गया और उसका बंदूक छीन कर जान बचायी. इस दौरान मारपीट में मो सुलेमान, अकबर, मोहर्रम, दिलशाद, वासिल आदि जख्मी हो गये. मारपीट में दूसरे पक्ष के मो पंचकोरी, लाल मोहम्मद, बीबी दइन खातून, सूबेदा खातून, शमशेर, दिलशाद, सबरुण भी घायल हुए. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा बंदूक बरामद कर ली गयी है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जारी है.

Next Article

Exit mobile version