उप मुखिया के विरुद्ध लगे आरोप को वार्ड सदस्यों ने बताया निराधार
सिमराही. राघोपुर प्रखंड स्थित सिमराही पंचायत के उप मुखिया पर लगाये गये आरोप को पंचायत के वार्ड सदस्यों ने निराधार बताया है. वार्ड सदस्य राजू यादव, बीबी रसीना खातून, शैलेंद्र कुमार सिंह, जाहिदा खातून, सुमित्रा मेहियानी, शकुंतला देवी, सोगरा खातून, नसीब लाल दास ने बीडीओ मनोज कुमार को हस्ताक्षरित आवेदन देकर उन पर लगाये गये […]
सिमराही. राघोपुर प्रखंड स्थित सिमराही पंचायत के उप मुखिया पर लगाये गये आरोप को पंचायत के वार्ड सदस्यों ने निराधार बताया है. वार्ड सदस्य राजू यादव, बीबी रसीना खातून, शैलेंद्र कुमार सिंह, जाहिदा खातून, सुमित्रा मेहियानी, शकुंतला देवी, सोगरा खातून, नसीब लाल दास ने बीडीओ मनोज कुमार को हस्ताक्षरित आवेदन देकर उन पर लगाये गये आरोप को जालसाजी व निराधार करार दिया. मालूम हो कि बुधवार को वार्ड सदस्य राजू कुमार राय ने नौ सदस्यों का हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को समर्पित कर उप मुखिया वीरेंद्र पांडेय के विरुद्ध कर्तव्यहीनता व विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया था. बीडीओ श्री कुमार ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को सदेह उपस्थित होकर आरोप के बाबत जानकारी प्राप्त की जायेगी.