सेविकाओं को दिया जायेगा मोबाइल

सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सीडीपीओ डॉ नंदिता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में टीएचआर वितरण समेत अन्य मुद्दों पर विचार-ेविमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराये जाने की योजना है. इस मोबाइल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सीडीपीओ डॉ नंदिता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में टीएचआर वितरण समेत अन्य मुद्दों पर विचार-ेविमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराये जाने की योजना है. इस मोबाइल के माध्यम से वरीय अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी करेंगे. सीडीपीओ ने सेविकाओं से केंद्र को सुचारु रूप से चलाने एवं ससमय टीएचआर वितरण का निर्देश दिया. बैठक में बच्चों के नियमित टीकाकरण के अलावे बाल कुपोषण दूर करने हेतु सघन रूप से कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका मंजुला जयंती प्रभा, सीमा सोनी व कंचन कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका प्रम्ेाीला देवी, तारा देवी, कंचन देवी, सुनीता देवी, ज्योति देवी, कंचन कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version