अपह्रता की नहीं हुई बरामदगी, परिजन परेशान

छातापुर. थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव से एक पखवाड़ा पूर्व अपह्रत नाबालिग लड़की को बरामद करने में पुलिस अब तक असफल है. पुत्री की बरामदगी नहीं होने से परिजन परेशान हैं. अपह्रता की मां के आवेदन पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया, लेकिन बरामदगी की दिशा में किसी प्रकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:06 PM

छातापुर. थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव से एक पखवाड़ा पूर्व अपह्रत नाबालिग लड़की को बरामद करने में पुलिस अब तक असफल है. पुत्री की बरामदगी नहीं होने से परिजन परेशान हैं. अपह्रता की मां के आवेदन पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया, लेकिन बरामदगी की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. पीडि़त माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी त्रिवेणीगंज को आवेदन सौंप कर पुत्री की बरामदगी हेतु गुहार लगायी है.आवेदन में बताया गया है कि कटहरा निवासी मो एजाज पिता मो अहमद के सहयोग से वीरपुर थाना क्षेत्र के बैरिया कमाल निवासी मो चानो, मो पप्पु ने उनकी 12 वर्षीया पुत्री का अपहरण कर लिया. इस दौरान उन लोगों ने घर में लूटपाट भी की. उनकी पुत्री को अपहरणकर्ताओं द्वारा बंधक बना कर बैरिया कमाल में ही रखा गया है और वहीं से केस वापस लेने के लिए मोबाइल पर धमकी दी जा रही है. पीडि़त दंपति ने एसपी से अनुसंधानकर्ता को इस संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version