विशिस की बैठक में अतिक्रमण पर चर्चा
छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय छातापुर के सामने की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई. शिशुपाल सिंह बच्छावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए अंचल कार्यालय से मापी करवा कर […]
छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय छातापुर के सामने की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई. शिशुपाल सिंह बच्छावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए अंचल कार्यालय से मापी करवा कर सीमांकन कराया जायेगा. इसके बाद प्रशासन के सहयोग से भूमि को अतिक्रमणकारियों से खाली कराया जायेगा और खाली जमीन पर शेड का निर्माण कराया जायेगा. बैठक के दौरान विद्यालय संचालन पर भी अभिभावकों ने अपनी राय देते कहा कि छात्र उपस्थिति एवं शिक्षक उपस्थिति पंजी को दैनिक अपडेट रख कर मध्याह्न भोजन निर्माण में गुणवत्ता सहित साफ सफाई का खयाल रखा जाना चाहिए. अभिभावकों ने कहा कि पठन पाठन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी.बैठक में निर्माणाधीन शौचालय के स्थानांतरण पर भी सहमति बनी. बैठक के बाद अभिभावकों ने बीआरसी पहुंच कर बीइओ को इस समस्या से अवगत कराया. बैठक में समिति की अध्यक्ष पूनम देवी , सचिव किरण देवी, प्रधानाध्यापक सह डीडीओ जवाहर पाठक के अलावा उपेंद्र प्रसाद भगत, अशोक भगत, सरपंच ललिता देवी, उप मुखिया जय शंकर कुमार, मनोज कुमार बहरखेर, विवेकानंद मेनन, अरविंद राय,संतोष साह, गुड्डु भगत, पप्पू मुखिया आदि उपस्थित थे.