किसान व मजदूर विरोधी है सरकार

सुपौल: भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा जिला कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गांधी मैदान से एक जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय द्वार पर पहुंचने के बाद धरना में तब्दील हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:31 AM
सुपौल: भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा जिला कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गांधी मैदान से एक जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय द्वार पर पहुंचने के बाद धरना में तब्दील हो गया. सभा के दौरान वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर किसान व मजदूरों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया. मौके पर उन्होंने 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने केंद्र के मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ किये गए वादे पर अभी तक खड़ा नहीं उतर पायी है. महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं श्रम कानूनों में संसोधन कर श्रमिको को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा है.

उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यकलाप को सीधे तौर पर कापोर्रेट घरानों को लाभ पहुचाने वाली बताया. पार्टी के जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने नीतीश कुमार पर भी मोदी सरकार के ऩक्शे कदम पर चलने का आरोप लगाया. कहा की राज्य सरकार प्रचार के माध्यम से ‘बढ़ चला बिहार’ का भ्रामक प्रचार कर जनता को भ्रमित कर रही है. उन्होंने सभी मजदूर किसानों, छात्र व नौजवानो से सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. इस अवसर पर ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता, किसान मजदूर सभा के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह,सत्य नारायण मुखिया, सीताराम यादव, बद्री शर्मा, मो नज्जो, ब्रrादेव यादव, फुलेश्वर मंडल. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव सरोज कांत झा, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, सीताराम मंडल, वंदे लाल पासवान, राम गोहल सादा, कमल सादा, महिला नेत्री मझली देवी, जानकी देवी, मीना देवी, लीला देवी, सीता देवी, बिमला देवी, अमेरिका देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version