5.800 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

जब्त किए गए गांजा व बाइक रतनपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 5:59 PM
an image

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी टेहरी बाजार ने 05.800 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि टेहरी बाजार क्षेत्र के सीमा स्तम्भ संख्या 218 के पास लालमनपट्टी से तस्कर नेपाल से भारत गांजा पार कराने के फिराक में है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए सउप निरीक्षक राज सिंह की अगुवाई में 03 अन्य का गश्ती दल को लेकर चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुए. गश्ती के दौरान एक व्यक्ति खेत के रास्ते बाइक से आ रहा था. शक होने पर गश्ती दल द्वारा उक्त व्यक्ति को रुकने के लिए कहने पर वह अपनी बाइक एवं उस पर लादे सामान को फेंककर झाड़ी के बीच से होते हुए भाग निकला. गश्ती दल द्वारा इलाके की छानबीन की गयी. उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके गए बोरे एवं बाइक को जब्त किया गया. जांच करने पर बोरे में गांजा रखा हुआ था. जिसकी पुष्टि ड्रग डिटेकशन किट द्वारा जांच करने पर हुई. बोरे में 05.800 किलोग्राम गांजा पाया गया. जब्त किए गए गांजा व बाइक रतनपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version