कार्यशाला में बाल संरक्षण दिया बल

फोटो -12कैप्सन- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.प्रतिनिधि, पिपरासमेकित बाल संरक्षण परवरिश एवं मानव व्यापार उन्मुखीकरण जागरूकता व क्षमता वर्धन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान,जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो -12कैप्सन- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.प्रतिनिधि, पिपरासमेकित बाल संरक्षण परवरिश एवं मानव व्यापार उन्मुखीकरण जागरूकता व क्षमता वर्धन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान,जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जेपी साह ने संयुक्त रूप से किया. सहायक निदेशक श्री कामत ने कहा कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिला में बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय परिषद कार्यरत हैं.परवरिश योजना पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से विपन्न बीपीएल परिवार अथवा जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपये से कम हो के संतान को पालन-पोषण के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है. उन्होंने योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की. साथ ही इस योजना की सफलता के लिए सहयोग का आह्वान किया.इस अवसर पर नीलम कुमारी, मधु रानी, भगवानजी पाठक, बीइओ मनोज कुमार वर्मा, बीएओ देव नाथ चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी, संगीता कुमारी, रूपा कुमारी, योगेंद्र मंडल, वीरेंद्र कुमार मंडल, संजय कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, घनश्याम मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version