त्रिवेणीगंज : राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत जद यू द्वारा गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र में हर घर दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कुसुम लाल मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीते दस वर्ष के शासन काल में किये गये विकास कार्यों के बाबत राय शुमारी की.
प्रखंड कार्यालय के समीप शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप नारायण मंडल, अरुण कुमार, अनीशा देवी, राज कुमार झा, बबलू मेहता, रामदेव चौहान, महानंद मंडल, जय कृष्ण यादव, अशोक मेहता आदि उपस्थित थे.