एसडीओ का निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये कई कर्मी

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल पदाधिकारी डा मनोज कुमार झा ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डा झा सर्वप्रथम मनरेगा कार्यालय पहुंचे, जहां उपस्थिति पंजी के अवलोकन के दौरान बीते 25 जून से सभी पीटीए का हाजिरी नहीं बने रहने पर उन्होंने लेखापाल से जवाब तलब किया. लेखापाल हेमेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल पदाधिकारी डा मनोज कुमार झा ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डा झा सर्वप्रथम मनरेगा कार्यालय पहुंचे, जहां उपस्थिति पंजी के अवलोकन के दौरान बीते 25 जून से सभी पीटीए का हाजिरी नहीं बने रहने पर उन्होंने लेखापाल से जवाब तलब किया.

लेखापाल हेमेंद्र कुमार ने बताया कि सभी पीटीए सामुहिक अवकाश पर हैं.कनीय अभियंता राकेश रौशन व तरुण कुमार अनुपस्थित पाये गये. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लिपिक शिव नारायण राम एवं परिचारी अगहनु राम अनुपस्थित थे. इंदिरा आवास सहायक तरन्नुम आरा के मातृत्व अवकाश पर रहने की अंतिम तिथि पंजी में अंकित नहीं था. जबकि विलंब से कार्यालय पहुंचे पर्यवेक्षक सतीश कुमार, लेखापाल आशीष कुमार एवं कार्यपालक सहायक पुष्पराज से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया गया.

बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद, संगीता सिन्हा, मंजु कुमारी, उर्मिला कुमारी, शांति कुमारी पांडेय अनुपस्थित पायी गयी. एसडीओ ने सभी अनुपस्थित पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. एसडीओ श्री झा ने टीसीपी भवन में चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्य का भी जायजा लिया.

इस दौरान यहां प्रतिनियुक्त मिथिलेश कुमार, नंद किशोर मालाकार, विकास पासवान, राजीव रंजन बिना सूचना के अनुपस्थित थे. एसडीओ ने रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version