सुपौल: मनरेगा योजना के तहत सभी पंचायत क्षेत्रों में खेल मैदान व तालाब का निर्माण किया जायेगा. यह बातें उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही.बैठक के दौरान सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों से पंचायतों में योजना के कार्यान्वयन की जानकारी ली गयी.
डीडीसी श्री प्रसाद ने विभागीय निर्देश के आलोक में उन्हें पंचायत वार पौध रोपण योजना का लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया कि सभी पीओ को जिला नर्सरी से ही निर्धारित दर पर निर्धारित आकार का पौधा प्राप्त करना है.
बैठक में संबंधित अधिकारियों को पंचायत रोजगार सेवक की अनुपस्थिति में इंदिरा आवास सहायक से काम लेने का निर्देश दिया गया.उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने का निर्देश दिया.ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलने की समुचित सुविधा प्रदान की जा सके.उन्होंने कहा कि सभी जॉब कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक है.आधार कार्ड की प्रगति पर उन्होंने असंतोष जताते भेंडर को कड़े निर्देश दिये.बैठक में मानव दिवस सृजित करने के लिए अधिक से अधिक योजना के कार्यान्वयन, जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण तथा एफटीओ तैयार कर भुगतान का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक ब्रज किशोर लाल, वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार सहित मनरेगा के अधिकारी, कनीय अभियंता व अन्य कर्मी उपस्थित थे.