घटिया व कम आवंटन के खिलाफ एकजुट हुए जविप्र विक्रेता

प्रतिनिधि, छातापुरकेरोसिन तेल डिपो छातापुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में घटिया स्तर के खाद्यान्न की आपूर्ति, खाद्यान्न के आवंटन में 13 प्रतिशत की कटौती, कूपन वितरण नहीं होने से केरोसिन के वितरण में परेशानी पर रोष प्रकट किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, छातापुरकेरोसिन तेल डिपो छातापुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में घटिया स्तर के खाद्यान्न की आपूर्ति, खाद्यान्न के आवंटन में 13 प्रतिशत की कटौती, कूपन वितरण नहीं होने से केरोसिन के वितरण में परेशानी पर रोष प्रकट किया गया. बैठक में कूपन वितरण नहीं होने से केरोसिन के वितरण में हो रही परेशानी सहित सभी बिंदुओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. डीलरों ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम छातापुर द्वारा घटिया किस्म के खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है, जो पशुओं के भी खाने लायक नहीं होता. डीलर रघुनंदन मेहता एवं कमलेश्वरी रजक को आपूर्ति किये गये चावल का उदाहरण देते हुए डीलरों ने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. 13 प्रतिशत कम आवंटन प्राप्त होने से राशन-केरोसिन से वंचित उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार डीलरों को होना पड़ता है. बैठक में चतुरानंद दास, विंदेश्वरी मेहता, विजेंद्र मेहता, परमेश्वरी यादव, प्रदीप कुमार चौपाल, गंगा दास, मो सब्दुल, अब्दुल अजीज, मुरली प्रसार भगत, रघुनंदन मेहता, मो कलाम, कमलेश्वरी रजक, किशोरी मोहन मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version