महिला ने लगायी डीआइजी से गुहार
किसनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गगत कटहारा-कदमपुरा पंचायत स्थित भोकराही निवासी शमसा खातून ने पुलिस उप महा निरीक्षक को आवेदन दे कर महिला थाना कांड संख्या 42/15 के आरोपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किये जाने की शिकायत की है. आवेदन में बताया गया है कि महिला थाना प्रभारी आरोपी के मेल में आ कर उसे बचाना […]
किसनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गगत कटहारा-कदमपुरा पंचायत स्थित भोकराही निवासी शमसा खातून ने पुलिस उप महा निरीक्षक को आवेदन दे कर महिला थाना कांड संख्या 42/15 के आरोपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किये जाने की शिकायत की है. आवेदन में बताया गया है कि महिला थाना प्रभारी आरोपी के मेल में आ कर उसे बचाना चाहती हैं, जबकि इस कांड में डीएसपी एवं एसपी की पर्यवेक्षण रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ में जारी की गयी है. इतना ही नहीं वरीय अधिकारियों ने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया है. बावजूद महिला थानाध्यक्ष आरोपी के प्रभाव में आ कर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही हैं. महिला ने पुलिस की उदासीनता के चलते आरोपी द्वारा दूरभाष पर धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि दहेज अधिनियम के तहत आरोपित को नोटिस किया गया है. शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.