भाजपा की मंशा से आम लोगों को अवगत करावें : मंत्री
फोटो -03कैप्सन- बैठक में उपस्थित मंत्री व महा गंठबंधन के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सिमराहीएमएलसी चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी मो ईसराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय अशोक भगत के आवास पर महा गंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा […]
फोटो -03कैप्सन- बैठक में उपस्थित मंत्री व महा गंठबंधन के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सिमराहीएमएलसी चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी मो ईसराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय अशोक भगत के आवास पर महा गंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा की गलत मंशा व लोकसभा चुनाव से पूर्व किये गये वायदे को पूरा नहीं किये जाने से आम लोगों को अवगत कराने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि विधान परिषद का चुनाव कई मायनों में बिहार की राजनीति के लिए अहम है. यह चुनाव बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश की राजनीतिक दिशा व दशा तय करेगी.श्री यादव ने कहा कि भाजपा पूंजी पतियों की सरकार है, जो बिहार के विकास को अवरुद्ध करने के प्रयास में जुटी है.उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल ला कर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश चल रही है.उन्होंने भाजपा की इस मंशा को आम जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की.इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव,पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव,लखन ठाकुर,बैद्यनाथ प्रसाद यादव,राजनाथ गुप्ता,डा रमेश प्रसाद यादव,विमल कुमार यादव,भूप नारायण यादव,सूर्य नारायण यादव,परमेश्वरी सिंह यादव,विदुर सिंह,बिंदी सादा,शलेंद्र यादव,चंदेश्वर साह,वीरेंद्र पांडे,राधा देवी,गोपाल चांद,मो अखलाक ,बलराम प्रसाद चौधरी,रंजीत मिश्रा,रूपा पासवान,निधि कांत ठाकुर आदि मौजूद थे.