22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26.40 किलोमीटर बिंदु के समीप कटाव जारी

फोटो -05कैप्सन- कटाव स्थल का निरीक्षण करते मुख्य अभियंता प्रतिनिधि, वीरपुरनेपाल स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध के 26.40 किलोमीटर बिंदु के समीप नदी का दबाव बना हुआ है. बीते एक सप्ताह के दौरान सात से आठ मीटर तक कटाव हो चुका है, जो अभी भी जारी है. इस वजह से नदी और बांध की दूरी मात्र […]

फोटो -05कैप्सन- कटाव स्थल का निरीक्षण करते मुख्य अभियंता प्रतिनिधि, वीरपुरनेपाल स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध के 26.40 किलोमीटर बिंदु के समीप नदी का दबाव बना हुआ है. बीते एक सप्ताह के दौरान सात से आठ मीटर तक कटाव हो चुका है, जो अभी भी जारी है. इस वजह से नदी और बांध की दूरी मात्र 22 मीटर शेष रह गयी है. जारी कटाव से जहां आस-पास के लोग सहमे हुए हैं, वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की भी बेचैनी बढ़ गयी है. सोमवार को मुख्य अभियंता ई प्रकाश दास ने कटाव स्थल का जायजा लिया. उन्होंने स्वीकार किया कि कटाव के कारण नदी व बांध की दूरी काफी कम हो गयी है. पर, उन्होंने स्थिति के नियंत्रण में होने की बात कही. तेज गति से हो रहे कटाव के कारण समीप के प्रकाशपुर एवं राजावास के लोग काफी भयभीत हैं. प्रकाशपुर निवासी कविलाल ने बताया कि जिस गति से कटाव हो रहा है, यदि उस पर विभाग द्वारा नियंत्रण नहीं किया गया, तो एक बार फिर लोगों को कुसहा त्रासदी झेलनी पड़ सकती है. कार्यपालक अभियंता उमेश दास ने बताया कि उक्त स्थल पर पानी का घुमाव अधिक है. इसलिए बांध पर दबाव बना हुआ है. भौगोलिक परिस्थिति के कारण नदी की धारा में बदलाव होना अपेक्षित है. उन्होंने तटबंध को पूर्ण रूपेण सुरक्षित बताते हुए चल रहे बचाव कार्य पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में भी इस स्थल पर परकोपाइन लगा कर सिल्ट्रेशन पैदा करने का प्रयास किया गया था. नदी की धारा में अक्सर बदलाव आने के कारण सतत निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें