राष्ट्रीय युवा शक्ति संकल्प की हुई स्थापना

फोटो-01कैप्सन- प्रतिनिधि, कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली में राष्ट्रीय युवा शक्ति संकल्प संगठन की स्थापना की गयी है. इस बाबत डगमारा पंचायत स्थित सोनापुर के बाढ़ आश्रय स्थल में बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अरविंद गुप्ता एवं राम प्रवेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

फोटो-01कैप्सन- प्रतिनिधि, कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली में राष्ट्रीय युवा शक्ति संकल्प संगठन की स्थापना की गयी है. इस बाबत डगमारा पंचायत स्थित सोनापुर के बाढ़ आश्रय स्थल में बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अरविंद गुप्ता एवं राम प्रवेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव , उपाध्यक्ष हेम नारायण साह तथा महासचिव गंगा प्रसाद साह ने बताया कि संकल्प में निर्मली प्रखंड के सातों पंचायत के कई युवकों ने इसकी सदस्यता ग्रहण की है. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि अब तक करीब 500 युवक संगठन के सदस्य बने हैं. आगे भी सदस्यता अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज की सेवा करना तथा समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है. इसके अलावा क्षेत्र में चल रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर नजर रखा जायेगा, ताकि उसका सही तरह से कार्यान्वयन हो सके. कहा कि युवाओं को रोजगार का अवसर देने की दिशा में भी प्रयास किया जायेगा. उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. जिससे कि समाज के पिछड़े व दबे -कुचले वर्ग को उसका वाजिब हक और अधिकार दिलाया जा सके. बैठक में शिक्षक व किसानों का भी मुद्दा उठाया गया. उप प्रमुख संतोष पासवान सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर फिरोज आलम, कृष्णदेव, विनोद साह, राम प्रसाद सहित अन्य कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version