सुनील बने ग्रामीण आवास सहायक संघ के अध्यक्ष

सरायगढ़. ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक रविवार को स्थानीय शिव मंदिर परिसर में अनमोल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती एवं आवास सहायकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संगठन हेतु संघ का निर्माण भी किया गया. सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार नव गठित कार्यकारिणी में सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

सरायगढ़. ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक रविवार को स्थानीय शिव मंदिर परिसर में अनमोल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती एवं आवास सहायकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संगठन हेतु संघ का निर्माण भी किया गया. सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार नव गठित कार्यकारिणी में सुनील सहगल को संघ का अध्यक्ष एवं परवेज अंसारी को सचिव के रूप में चुना गया. इसके अलावा संतोष कुमार उपाध्यक्ष, विजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, सादाब आलम मीडिया प्रभारी तथा नेहा कुमारी सोशल मीडिया प्रभारी चुने गये. उपस्थित ग्रामीण आवास सहायकों ने संघ के नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संघ के गठन से आवास सहायकों को अपनी समस्या व मांगों को उठाने में सहायता मिलेगी. इस अवसर पर राजदेव कुमार, प्रमोद साह, प्रमोद कुमार, कमर अहमद, राकेश कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version