प्रत्याशी ने मतदाताओं को दी बधाई
फोटो-02कैप्सन- अनिल कुमार सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौल विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी सह पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मतदाता को धन-बल व जात-पात से ऊपर उठ कर अपने विवेक व स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए मतदान करने के लिए बधाई दिया है. इस दौरान श्री सिंह […]
फोटो-02कैप्सन- अनिल कुमार सिंह का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौल विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी सह पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मतदाता को धन-बल व जात-पात से ऊपर उठ कर अपने विवेक व स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए मतदान करने के लिए बधाई दिया है. इस दौरान श्री सिंह ने कहा है कि चुनाव में 91 प्रतिशत मतदान जाहिर करता है कि कोसी में लोक तंत्र मजबूत हुआ है. जनप्रतिनिधि जाग चुके हैं, लिहाजा जन तंत्र पर कुठाराघात कर अवैध तरीके से धन उपार्जन करने वाले बिचौलियों की अब खैर नहीं. सचिव श्री सिंह ने कहा कि कोसी के तीनों जिला के प्रतिनिधियों को अब वाजिब मान-सम्मान व अधिकार मिलेगा. अफसरशाही पर रोक लगेगी तथा जनप्रतिनिधियों पर झूठा मुकदमा नहीं होने दिया जायेगा. पब्लिक विजिलेंस कमेटी अभियान चला कर भ्रष्ट अधिकारियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करायेगी. पद का दुरुपयोग व गैर कानूनी तरीके से धन अर्जित करने वाले लोगों के संबंध में आर्थिक अपराध विभाग को सूचित कर उनके विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसा जायेगा. प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि कोसी की जनता व जनप्रतिनिधि कानून पसंद व शांति प्रिय हैं. जिसके कारण ही चुनाव के दौरान चुनाव के दौरान कहीं भी तनाव व आपसी झंझट की घटना नहीं हुई, इसके लिए कोसी की जनता बधाई की पात्र हैं.