बैठक में आमरण अनशन की चर्चा
प्रतिनिधि, जदिया मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ त्रिवेणीगंज की एक आपात कालीन बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान पर सरकार के रवैये पर नाराजगी प्रकट करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार […]
प्रतिनिधि, जदिया मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ त्रिवेणीगंज की एक आपात कालीन बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान पर सरकार के रवैये पर नाराजगी प्रकट करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. नियोजित शिक्षकों को बीते मार्च माह से अभी तक के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के निदान के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 30 माह पूर्व प्रशिक्षित हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में 10 जुलाई से समाहरणालय द्वार पर आयोजित आमरण अनशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला प्रतिनिधि मो जहांगीर,ललन ठाकुर, दिनेश रजक,संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, मनीष झा, रूबी,सरिता, शशि प्रभा, विजेंद्र सुरेंद्र सुमन,दीपक,सुशील, इंद्रदेव, अरुण आदि उपस्थित थे.