विधान परिषद चुनाव मे जनता ने बेमेल गंठबंधन को नकारा: डा अमन
फोटो-01कैप्सन- अमन का फाइल फोटो प्रतिनिधि,सुपौल वर्तमान विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी. दरअसल राजद -जदयू गंठबंधन को आम जनता नकार चुकी है. लोगों का मानना है कि शीर्ष पद पर आसीन नेताओं के स्वार्थ व परिवार उत्थान के लिए यह बेमेल गंठजोड़ हुआ है, जो कभी […]
फोटो-01कैप्सन- अमन का फाइल फोटो प्रतिनिधि,सुपौल वर्तमान विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी. दरअसल राजद -जदयू गंठबंधन को आम जनता नकार चुकी है. लोगों का मानना है कि शीर्ष पद पर आसीन नेताओं के स्वार्थ व परिवार उत्थान के लिए यह बेमेल गंठजोड़ हुआ है, जो कभी भी दो फांक हो सकती है. राज्य और केंद्र में एनडीए की सरकार रहने से बिहार का अधिक विकास हो सकता है, इससे जनता वाकिफ हो चुकी है. विधान परिषद चुनाव में क्षेत्र के जनता प्रतिनिधियों की गोलबंदी से एनडीए प्रत्याशी के जीत की उम्मीद की जा रही है. ये बातें हिंदुस्तान आवाम मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कही है.