स्कॉउट-गाइड के शिविर का आयोजन

फोटो-13कैप्सन- प्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें तृतीय सोपान उर्तीण तथा राज्य पुरस्कार के लिए पंजीकृत सुपौल के 35, सहरसा के 15 तथा मधेपुरा जिले के मात्र 01 कुल 51 स्कॉउटर भाग ले रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

फोटो-13कैप्सन- प्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें तृतीय सोपान उर्तीण तथा राज्य पुरस्कार के लिए पंजीकृत सुपौल के 35, सहरसा के 15 तथा मधेपुरा जिले के मात्र 01 कुल 51 स्कॉउटर भाग ले रहे हैं. शिविर के दूसरे दिन बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह भारत स्काउट एंड गाइड के सभापति मो जाहिद हुसैन ने ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. डीइओ श्री हुसैन ने जिले के सभी विद्यालयों में भारत स्काउट एंड गाइड को सक्रिय करने पर बल दिया.जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि परीक्षण शिविर से चयनित स्कॉउटरों को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया जायेगा एवं चयनित छात्रों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अग्रसारित किया जायेगा. परीक्षण शिविर में लीडर ऑफ कोर्स के रूप में मधेपुरा जिला के संगठन आयुक्त जय कृष्ण यादव एवं सहरसा जिला संगठन आयुक्त कार्य कर रहे हैं. स्कॉउटर के रूप में जयप्रकाश कुमार, अजय कुमार, जयशंकर गांधी, कृत्यानंद प्रसाद, अशोक कुमार भगत, स्कॉउटर सह सचिव जिला माध्यमिक शिक्षक संघ डा सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं गोपाल कुमार झा सहयोग दे रहे हैं.इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा दिनेश्वर प्रसाद यादव, विद्यालय प्रधान डा उमेश प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version