ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या, मामला दर्ज
प्रतापगंज (सुपौल). थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण में ससुराल वालों द्वारा दहेज प्रताड़ना के बाद नव विवाहिता की लगा दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद शव को एमबीसी नहर एवं एनएच 57 के समीप फेंक दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे […]
प्रतापगंज (सुपौल). थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण में ससुराल वालों द्वारा दहेज प्रताड़ना के बाद नव विवाहिता की लगा दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद शव को एमबीसी नहर एवं एनएच 57 के समीप फेंक दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पिता राघोपुर थाना क्षेत्र के बाबू स्थान निवासी कैलू मंडल के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 37/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता श्री मंडल ने कहा है कि उनकी बेटी बबीता की शादी पांच माह पूर्व प्रतापगंज थाना अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत निवासी झमेली मंडल के पुत्र पिंटू मंडल के साथ हुई थी. शादी में उनके द्वारा क्षमता के अनुरूप उपहार भी दिया गया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में गाय, भैंस व जेवरात की मांग की जाने लगी. गरीबी की वजह से उनकी मांगों को पूरा किया जाना संभव नहीं था. जिसके बाद बबीता को उसके पति पिंटू मंडल, ससुर झमेली मंडल, पप्पू मंडल, डोमी मंडल, वीरेंद्र मंडल एवं उसकी सास द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा. साथ ही मारपीट भी की गयी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लोभ में उनकी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी तथा शव को नगर में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर लाश की पहचान की गयी.