विधानसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोसपा

फोटो-11कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता सिमराही. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता की अध्यक्षता में सिमराही बाजार स्थित डॉ सुरेश प्रसाद मेहता के आवास पर हुई. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

फोटो-11कैप्सन- बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता सिमराही. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता की अध्यक्षता में सिमराही बाजार स्थित डॉ सुरेश प्रसाद मेहता के आवास पर हुई. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव में रालोसपा जिले के पांच मे से दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 26 जुलाई को विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ता अपनी एकता एवं शक्ति का एहसास पार्टी के शीर्ष नेताओं को करायेंगे. पार्टी नेता सह भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि 26 जुलाई को होने वाले सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह, प्रदेश महासचिव कंचन चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सदर इमाम, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश सचिव योगेंद्र चौहान आदि शिरकत करेंगे. इस अवसर पर सीता राम कुशवाहा, अशोक मेहता, अमरेश मेहता, पप्पू कुमार कुशवाहा, गौतम कुमार, लखींद्र प्रसाद सिंह, परमेश्वर मेहता, उपेंद्र मेहता, राम विलास मेहता, नागेश्वर मंडल, दुर्गा नंद मंडल, मनोज साह, भिखाड़ी शर्मा, अर्जुन मेहता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version