कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी

सुपौल. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला महामंत्री छेदी प्रसाद यादव ने कहा कि कर्मचारियों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिये जाने का सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

सुपौल. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला महामंत्री छेदी प्रसाद यादव ने कहा कि कर्मचारियों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिये जाने का सिविल सर्जन द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है. चार दिनों से कर्मचारी धरना पर बैठे हुए हैं, लेकिन सीएस की कुंभकर्णी निद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को संघ के राज्याध्यक्ष विजय कुमार यादव, महामंत्री विश्वनाथ प्रसाद सिंह, संघर्ष मंत्री शैलेंद्र कुमार एवं महासंघ के जिला मंत्री सीडी सिंह धरना में शामिल होंगे. इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. धरना को संगीता कुमारी, अश्विनी कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version