फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित चार नियोजित एवं एक नियमित शिक्षक ने नियोजन इकाई को अपना त्यागपत्र सौंप कर विभागीय कार्रवाई की जद से अपने को बाहर कर लिया है. फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध उच्च न्यायालय के सख्ती के बाद शिक्षकों ने यह फैसला […]
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित चार नियोजित एवं एक नियमित शिक्षक ने नियोजन इकाई को अपना त्यागपत्र सौंप कर विभागीय कार्रवाई की जद से अपने को बाहर कर लिया है. फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध उच्च न्यायालय के सख्ती के बाद शिक्षकों ने यह फैसला लिया है.
मालूम हो कि कोर्ट ने नौ जुलाई तक वैसे शिक्षकों को इस्तीफा देने का वक्त दिया था,जो फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे थे. इस्तीफा नहीं देने पर कोर्ट ने वैसे शिक्षकों को बरखास्त करते हुए उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने तथा वेतन आदि में ली गयी राशि की वसूली की कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इस्तीफा सौंपने वालों में प्राथमिक विद्यालय महम्मदगंज समिति टोला में पदस्थापित विभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी मेहता टोला ग्वालपाड़ा में पदस्थापित राजन कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला डहरिया में पदस्थापित अमरेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय गुलामी दुसाध टोला में पदस्थापित प्रियवंदा के अलावा एकमात्र नियमित शिक्षक सियाराम महतो, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय महद्दीपुर उर्दू में पदस्थापित हैं. बीआरसी कार्यालय के अनुसार बलुआ और ग्वालपाड़ा पंचायत नियोजन इकाई के सचिव द्वारा इस्तीफा से संबंधित लिखित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.