योजनाओं में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का धरना

सरायगढ़ केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में की गयी कटौती के विरोध में कांग्रेस कर्मियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन आयोजित किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचायती राज, इंदिरा आवास, मनरेगा, पिछड़ा वर्ग अनुदान व सर्व शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:05 PM

सरायगढ़ केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में की गयी कटौती के विरोध में कांग्रेस कर्मियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन आयोजित किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचायती राज, इंदिरा आवास, मनरेगा, पिछड़ा वर्ग अनुदान व सर्व शिक्षा अभियान में भारी कटौती की है. जो उनके गरीब विरोधी रवैये को दर्शाता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम श्री मोदी पर बिहार विरोधी होने का आरोप भी लगाया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सूर्य नारायण मेहता, प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार पांडेय, रमन कुमार, सुखदेव यादव,रमेश कुमार साह, विजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद यादव, मोती राम, अशोक यादव, लक्ष्मी यादव, कमल किशोर शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version