बीएचयू की परीक्षा में पुष्पम ने लहराया सफलता का परचम

फोटो-04कैप्सन- पुष्पम की फाइल फोटोप्रतिनिधि,सुपौल अगर इरादे बुलंद हों तो सफलता खुद ब खुद कदम चूमती हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी पुष्पम प्रज्ञा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की यूइटी परीक्षा 2015 में राष्ट्र स्तर पर खेल कोटे में 12 वां स्थान प्राप्त कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. विद्यापुरी निवासी तथा जिला शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:06 PM

फोटो-04कैप्सन- पुष्पम की फाइल फोटोप्रतिनिधि,सुपौल अगर इरादे बुलंद हों तो सफलता खुद ब खुद कदम चूमती हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी पुष्पम प्रज्ञा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की यूइटी परीक्षा 2015 में राष्ट्र स्तर पर खेल कोटे में 12 वां स्थान प्राप्त कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. विद्यापुरी निवासी तथा जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी अरविंद कुमार भारती की सुपुत्री ने इस वर्ष हुई बीएचयू की परीक्षा में सामान्य वर्ग में 111 वां स्थान प्राप्त किया है. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद स्थानीय कर्ण क्लासेज कोचिंग सेंटर की छात्रा रही पुष्पम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के स्नेह एवं कोचिंग सेंटर के निदेशक भूषण कुमार कर्ण को दिया है. पुष्पम भविष्य में आइएएस बनना चाहती है. पुष्पम की सफलता पर उनके माता-पिता, परिजनों व समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने खुशी व्यक्त की है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी पुष्पम ने पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी सफलता अर्जित की है. वह पांच बार राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियन टीम की सदस्य रही है. इस दौरान स्वर्ण पदक भी हासिल किया. पुष्पम वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा के राष्ट्रीय स्तर मैच में भी दो बार भाग ले चुकी है. शानदार गायन के लिए उनका पूर्व में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सारेगामा कार्यक्रम में भी चयन हुआ है. बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही से भी वह भाषण प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कृत हुई है. स्थानीय खेल प्रेमी व समाज के प्रबुद्ध जनों ने पुष्पम की सफलता पर उसे बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version