बिहार विरोधी है मोदी सरकार: प्रो रंजीत
फोटो-07कैप्सन- धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, वीरपुरजब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है, तब से बिहार को घोर उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो रंजीत कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस कर्मियों द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन व उपवास कार्यक्रम को […]
फोटो-07कैप्सन- धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, वीरपुरजब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है, तब से बिहार को घोर उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो रंजीत कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस कर्मियों द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन व उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के तहत प्रतिवर्ष 1000 करोड़ की राशि कांग्रेस सरकार के समय से दी जा रही थी, जिसे मोदी सरकार ने बंद कर दिया. वर्ष 2004 से 2014 तक कांग्रेस की केंद्र सरकार ने बिहार प्रदेश के विकास के लिए 02 लाख करोड़ रुपये दिये. जिससे सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ. बिहार में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की संख्या को 67 प्रतिशत से घटा कर 40 प्रतिशत किया जाना, इंदिरा आवास में 1923.04 करोड़ की कटौती, मनरेगा में 62.03 करोड़, सर्व शिक्षा अभियान में 438.08 करोड़ राशि की कटौती मोदी सरकार की बिहार विरोधी नीति को दर्शाता है. धरना में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डा शिवा कांत मिश्र, कामेश्वर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार पप्पू, मो अब्दुल्लाह, मो अंसार, जयबोध झा, आफ्ताब आलम, कार्तिक झा, कुलदीप सहनोिगिया, जयकृष्ण, रघुनाथ, अशोक, नीतू देवी आदि मौजूद थे.