17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल का प्रदूषित पानी पीने से बच्चे की मौत, 06 बीमार

फोटो-11कैप्सन- पीएचसी में इलाजरत मरीज निर्मली/कुनौलीप्रखंड क्षेत्र के कुनौली पंचायत स्थित बथनाहा गांव के वार्ड नंबर-19 में चापाकल का प्रदूषित पानी पीने से दो वर्षीय राजाराम की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. चौकीदार राम प्रसाद पासवान के चापाकल का प्रदूषित पानी पीने से शनिवार को आठ लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों […]

फोटो-11कैप्सन- पीएचसी में इलाजरत मरीज निर्मली/कुनौलीप्रखंड क्षेत्र के कुनौली पंचायत स्थित बथनाहा गांव के वार्ड नंबर-19 में चापाकल का प्रदूषित पानी पीने से दो वर्षीय राजाराम की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. चौकीदार राम प्रसाद पासवान के चापाकल का प्रदूषित पानी पीने से शनिवार को आठ लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों को दस्त और उल्टी शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली लाया गया. केंद्र में डॉक्टर के अभाव में स्वास्थ्य कर्मियों ने बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार प्रारंभ किया गया. इस बीच दो वर्षीय राजाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में बालक की मौत हो गयी. इधर इलाजरत सात लोगों में से रामप्रसाद पासवान, विजय कुमार पासवान, संजना कुमारी, रंजू देवी, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी की भी बिगड़ती स्थिति देख उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक मरीज गोपाल पासवान का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली में ही किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई दिनों से चापाकल से दुगंर्ध युक्त प्रदूषित पानी निकल रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी से भी की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें