सेवानिवृत्त होने पर प्रो रमेश को दी विदाई

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित फोटो-03कैप्सन- समारोह में उपस्थित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी.प्रतिनिधि, सरायगढ़बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के प्रो रमेश प्रसाद अड़गडि़या के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य अवध नारायण सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रो अड़गडि़या के कार्यकाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित फोटो-03कैप्सन- समारोह में उपस्थित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी.प्रतिनिधि, सरायगढ़बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के प्रो रमेश प्रसाद अड़गडि़या के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य अवध नारायण सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रो अड़गडि़या के कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता. वे 1989 से ही राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं. कॉलेज को सजाने व संवारने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अनुदान से चलने वाले इस कॉलेज में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने में श्री अड़गडि़या का महत्वपूर्ण योगदान है.उन्होंने उनके दीर्घायु जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मौके पर प्रो डा कृष्ण कुमार सिंह, प्रो उदय प्रकाश मरीक, योगेंद्र प्रसाद, बमबम कुमार, राम कुमार, उमेश प्रसाद, रामानंद गुरमैता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version