पूर्व सांसद लवली आनंद आज सुपौल में

फोटो -04कैप्सन- पूर्व सांसद लवली आनंद का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, सुपौलपूर्व सांसद लवली आनंद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में सुपौल पहुंच रही हैं. इस क्रम में श्रीमती आनंद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक रतन कुमार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों को संबोधित करेंगी. पूर्व सांसद के साथ फ्रेंड्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

फोटो -04कैप्सन- पूर्व सांसद लवली आनंद का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, सुपौलपूर्व सांसद लवली आनंद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में सुपौल पहुंच रही हैं. इस क्रम में श्रीमती आनंद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक रतन कुमार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों को संबोधित करेंगी. पूर्व सांसद के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलानंद अकेला, महासचिव परवेज आलम, बुच्ची गुप्ता व पूर्व सांसद के ज्येष्ठ पुत्र चेतन आनंद भी मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि श्रीमती आनंद आगामी 29 जुलाई को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सम्मेलन की सफलता के उद्देश्य से 14 से 27 जुलाई तक राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस सम्मेलन को वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version