आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
-छात्रवृत्ति राशि की अवैध निकासी का मामला प्रतिनिधि, सुपौलजिला कल्याण शाखा की मिलीभगत से छात्रवृत्ति राशि की हुई अवैध निकासी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. डीएम द्वारा गठित जांच दल द्वारा जहां जांच का काम पूरा कर लिया गया है. जांच रिपोर्ट में बड़े घोटाले के उजागर होने की संभावना है. हालांकि जांच […]
-छात्रवृत्ति राशि की अवैध निकासी का मामला प्रतिनिधि, सुपौलजिला कल्याण शाखा की मिलीभगत से छात्रवृत्ति राशि की हुई अवैध निकासी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. डीएम द्वारा गठित जांच दल द्वारा जहां जांच का काम पूरा कर लिया गया है. जांच रिपोर्ट में बड़े घोटाले के उजागर होने की संभावना है. हालांकि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इधर पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध इकाई के महानिदेशक को पत्र लिख कर इस मामले की जांच का अनुरोध किया है. सचिव श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र चौबे द्वारा वरीय पदाधिकारी एवं बिचौलियों की मिलीभगत से स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति मद के करोड़ों की राशि का गबन किया गया है. गिरोह में शामिल लोगों द्वारा फर्जी विद्यालय व फर्जी छात्रों के नाम पर करोड़ों रुपये का चेक के माध्यम से गबन किया गया है. उन्होंने कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र चौबे, पूर्व कल्याण पदाधिकारी व लिपिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है. उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो पब्लिक विजिलेंस कमेटी द्वारा कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी.