नहर नहाने गया किशोर डूबा, खोजबीन जारी

-दोबारा पानी नहाने गया था बौकुपिपरा (सुपौल). प्रखंड क्षेत्र के लिटियाही के समीप नहर में एक किशोर डूब गया, जिसकी खोजबीन जारी है. ग्रामीणों व पुलिस ने मछुआरों के सहयोग से किशोर की खोजबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार लिटियाही शर्मा टोला निवासी विपिन शर्मा का पुत्र बौकु शर्मा (15) सोमवार को अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

-दोबारा पानी नहाने गया था बौकुपिपरा (सुपौल). प्रखंड क्षेत्र के लिटियाही के समीप नहर में एक किशोर डूब गया, जिसकी खोजबीन जारी है. ग्रामीणों व पुलिस ने मछुआरों के सहयोग से किशोर की खोजबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार लिटियाही शर्मा टोला निवासी विपिन शर्मा का पुत्र बौकु शर्मा (15) सोमवार को अन्य बच्चों के साथ गांव के समीप गम्हरिया उप शाखा नहर में स्नान कर रहा था. स्नान के दौरान एक बच्चा पानी डूबने लगा, जिसे बौकु द्वारा तत्काल बचा लिया गया. लेकिन बौकु जब दोबारा पानी नहाने गया, इस दौरान वह पानी में डूब गया. समाचार प्रेषण तक पानी में डूबे युवक का कोई पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version