महासंपर्क अभियान की सफलता पर चर्चा

फोटो-02कैप्सन- बैठक को संबोधित करते मंडल अध्यक्ष त्रिवेणीगंज. मुख्यालय बाजार स्थित होटल ब्लू स्टार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल हरेराम मंडल की अध्यक्षता हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही आगामी 25 जुलाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

फोटो-02कैप्सन- बैठक को संबोधित करते मंडल अध्यक्ष त्रिवेणीगंज. मुख्यालय बाजार स्थित होटल ब्लू स्टार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल हरेराम मंडल की अध्यक्षता हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही आगामी 25 जुलाई से पार्टी द्वारा आयोजित महा संपर्क अभियान पर भी चर्चा की गयी. इसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर आमसभा आयोजित करने की जानकारी दी. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की उपलब्धि को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए पंचायत संपर्क टोली का गठन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि महा संपर्क अभियान आगामी विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज पाठक, जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर, जिला मंत्री राज कुमार यादव, लक्ष्मी सरदार, नरेंद्र ऋषिदेव, विनोद कुमार दास, प्रदीप कुमार सिंह, मुन्ना, हरि नारायण भिंडवार, भूषण दिवाकर, कमल ठाकुर, कामेश्वर चौधरी, विनय भारतीया, सुमन कुमार साह, पप्पू पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version