बैठक में रैली को सफल बनाने पर विमर्श

जदिया. मानगंज पूरब एवं पश्चिम पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को महामंत्री कमल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. उपाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में बघेली पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने विधान परिषद चुनाव में राजग को मिली भारी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

जदिया. मानगंज पूरब एवं पश्चिम पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को महामंत्री कमल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. उपाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में बघेली पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने विधान परिषद चुनाव में राजग को मिली भारी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संगठन की मजबूती व किसी भी चुनाव में जीत की कल्पना नहीं की जा सकती. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. मौके पर बूथ कमेटी के सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जा कर देने की अपील की गयी. साथ ही 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया. बैठक में राजदीप मेहता, जनार्दन मेहता, बिंदेश्वरी मेहता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version