राजस्व कर्मचारी नहीं काट रहा मालगुजारी रसीद
फोटो-08कैप्सन- दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनने प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद प्रतिनिधि,सुपौल समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जनता दरबार में 83 आवेदन आये. इसमें सात मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी हरिहर प्रसाद ने शिकायतें सुनीं. अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. वहीं कई […]
फोटो-08कैप्सन- दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनने प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद प्रतिनिधि,सुपौल समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जनता दरबार में 83 आवेदन आये. इसमें सात मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी हरिहर प्रसाद ने शिकायतें सुनीं. अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. वहीं कई सरकारी योजनाओं में अनियमितता की शिकायत भी दर्ज करायी गयी. सदर प्रखंड के बृजमोहन पाठक ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से बार-बार अनुरोध किये जाने के बावजूद उनके द्वारा जमीन की मालगुजारी रसीद नहीं काटी जा रही है. डीडीसी ने सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्मली प्रखंड के दिघिया निवासी राधेश्याम सिंह ने जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराने की मांग की. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 झखराही निवासी जनक राम ने वार्ड में चल रहे सड़क सोलिंग कार्य में वार्ड आयुक्त द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप लगाया. पिपरा प्रखंड की ठाड़ी निवासी मनीषा भारती ने अपने चाचा पर उसका हक छीनने का आरोप लगाया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमा शंकर मधुप, एडीएम अरुण प्रकाश, प्रतिभा कुमारी, अरविंद ठाकुर आदि मौजूद थे.