एसबीआई के आठवें ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

फोटो-02कैप्सन – सीएसपी का उद्घाटन करते अधिकारी छातापुर. बैंक शाखाओं में बढ़ते दबाव को कम करने की गरज से एसबीआइ ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के आठवें ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित केंद्र का उद्घाटन एसबीआइ के आरबीएफआइ प्रबंधक मधुबनी विवेकानंद चौधरी, बीडीओ मो परवेज आलम, सीओ लाला प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:06 PM

फोटो-02कैप्सन – सीएसपी का उद्घाटन करते अधिकारी छातापुर. बैंक शाखाओं में बढ़ते दबाव को कम करने की गरज से एसबीआइ ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के आठवें ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित केंद्र का उद्घाटन एसबीआइ के आरबीएफआइ प्रबंधक मधुबनी विवेकानंद चौधरी, बीडीओ मो परवेज आलम, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, एसबीआइ शाखा छातापुर के प्रबंधक सुमन कुमार शर्मा, बलुआ शाखा प्रबंधक सुभाष चौधरी ने किया. आरबीएफआइ प्रबंधक ने कहा कि यह केंद्र पूर्ण रूप से पेपर लेस होगा. इच्छुक व्यक्ति मात्र 20 रुपये जमा कर एकमात्र पहचान पत्र के आधार पर खाता खुलवा सकते हैं. इस केंद्र से अंगूठा के माध्यम से ही जमा व निकासी की जायेगी. एक ग्राहक एक दिन में 10 हजार रुपये की जमा निकासी कर सकते हैं. मौके पर सदानंद चौधरी, प्रदीप चौधरी, बबलू चौधरी, केंद्र संचालक रणदीप भारती, पवन हजारी, महेश्वर पासवान, सुजीत कुमार, कृत्यानंद साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version