10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों ने दिया धरना

सुपौल: वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा पटना के आह्वान पर जिले के वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. डॉ राम प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं निखिल कुमार सिंह के संचालन में धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वित्त रहित कर्मियों की समस्याओं को उजागर […]

सुपौल: वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा पटना के आह्वान पर जिले के वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. डॉ राम प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं निखिल कुमार सिंह के संचालन में धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वित्त रहित कर्मियों की समस्याओं को उजागर किया. साथ ही इसके समाधान की दिशा में पहल के लिए राज्य सरकार से मांग की. कहा कि समस्याओं के बाबत पूर्व में कई बार कर्मियों द्वारा सरकार के समक्ष मांगे रखी गयी, लेकिन विडंबना है कि सरकार वित्त रहित कर्मियों के प्रति उदासीन बनी हुई है.

कर्मियों ने जिला पदाधिकारी को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. इसमें नियमित वेतन भुगतान, सेवा समंजन व घाटानुदान की पूर्ति, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की व्यवस्था, पांच वर्षो के बकाये का एक मुश्त भुगतान, ध्पूर्व की तरह अनुदान का वितरण तथा इंटरमीडिएट कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने एवं संबद्ध डिग्री व इंटर कॉलेजों का अधिग्रहण कर उसे अंगीभूत करने की मांग की गयी है.

मौके पर प्राचार्य अवध नारायण सिंह, प्रो विजय कुमार घोष, विशेश्वर प्रसाद यादव, भागवत यादव, नंद किशोर प्रसाद, प्रो विमल कुमार यादव, प्रो राजेंद्र कुमार झा, कर्मचारी महासंघ के मंत्री सीडी सिंह, राम चंद्र प्रसाद यादव, संजीव कुमार पाठक, चंद्र प्रकाश यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदेश्वरी प्रसाद यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें