जामा मस्जिद में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज
सैयद शाहनवाज हुसैन भी हुए शरीक फोटो -6,7कैप्सन- नमाज अदा करते रोजेदार व लोगों से बातचीत करते सैयद शाहनवाज हुसैन.प्रतिनिधि सुपौलरमजान के आखिरी जुमे के मौके पर शुक्रवार को हुसैन चौक स्थित जामा मसजिद में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. रोजेदारों ने अल्लाह तआला से अपने व समाज के हित के लिए […]
सैयद शाहनवाज हुसैन भी हुए शरीक फोटो -6,7कैप्सन- नमाज अदा करते रोजेदार व लोगों से बातचीत करते सैयद शाहनवाज हुसैन.प्रतिनिधि सुपौलरमजान के आखिरी जुमे के मौके पर शुक्रवार को हुसैन चौक स्थित जामा मसजिद में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. रोजेदारों ने अल्लाह तआला से अपने व समाज के हित के लिए दुआ मांगी. नमाज का अजान जामा मसजिद में दिन के 12:30 बजे पढ़ा गया, जबकि जुमे की नमाज दिन के 01:00 बजे अदा की गयी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी नमाज में शामिल हुए. श्री हुसैन ने इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गों से बातचीत कर जामा मसजिद को नये सिरे से बनवाये जाने पर विचार-विमर्श किया. रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है. यह रमजान के अंतिम सप्ताह में आता है, इसलिए इसे छोटा ईद भी कहते हैं. इस बार खास यह है कि अलविदा जुमे के दिन ही रमजान हुआ. जामा मसजिद के इमाम अकबर अली साहब ने नमाज अदा करायी. उन्होंने ईद के नमाज का समय एवं सदका फितर पर लोगों को अमादा किया. शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. मौके पर मसजिद के सेक्रेटरी सफीर आजम, सदर एहसानुल हक, अबु जफर, मो जमालुद्दीन, हफीजुर्रहमान, सफीउर्रहमान, गुलाम मुस्तफा, रिजवानुल होदा, बदीउज्जमा, मो वली आजम आदि उपस्थित थे.