मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 5.61 लाख वितरित
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली एवं मरौना प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मद के पांच लाख 61 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. वर्ष 2014 के प्रथम श्रेणी से इंटर मीडिएट परीक्षा पास करने वाली अल्पसंख्यक […]
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली एवं मरौना प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मद के पांच लाख 61 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. वर्ष 2014 के प्रथम श्रेणी से इंटर मीडिएट परीक्षा पास करने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उर्तीण 31 छात्र/छात्राओं के बीच आठ हजार रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने छात्रों से खूब मन लगा कर अध्ययन करने की सलाह दी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि निर्मली प्रखंड से मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 36 अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का चयन किया गया. इनमें से शिविर में उपस्थित 31 छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया है. शेष छात्रों को जिले से चेक प्राप्त करना होगा. इस अवसर पर बीडीओ परशुराम सिंह, बीएओ शंभू कुमार, बीइओ सतीश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.