संवेदक के मुंशी से मारपीट, मांगी दो लाख की रंगदारी

जदिया. थाना क्षेत्र के गुडि़या पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के संवेदक के मुंशी से 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.मामले को लेकर त्रिवेणीगंज प्रखंड के कुकुरधरी गांव निवासी दुलेन कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 78/15 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में संवेदक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

जदिया. थाना क्षेत्र के गुडि़या पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के संवेदक के मुंशी से 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.मामले को लेकर त्रिवेणीगंज प्रखंड के कुकुरधरी गांव निवासी दुलेन कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 78/15 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में संवेदक के मुंशी दुलेन कुमार ने कहा है कि विगत छह जुलाई की शाम को कार्यस्थल पर मजदूरों के बीच मजदूरी का भुगतान किया जा रहा था.

इसी बीच गुडि़या पंचायत के नवडीही गांव निवासी सुमित कुमार,शंकर कुमार, मुकेश कुमार, योगानंद कुमार योगेश एव कुकुरधरी निवासी इंद्रजीत कुमार, छोटे लाल यादव, मंटू कुमार सहित चार-पांच अज्ञात लोगों उन्हें घेर लिया. इस दौरान योगानंद कुमार योगेश ने पिस्टल सटा कर संवेदक को बुलाने का आदेश देते हुए गाली-गलौज करने लगे. साथ ही दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की अन्यथा गोली मारने की धमकी दी. बताया कि इस घटना को देख कर मिस्त्री और मजदूर भाग खड़े हुए, जिसके बाद आरोपियों द्वारा उन्हें स्टोर रूम में ले जा कर जेब से 14 हजार 06 सौ रुपये निकाल लिया और रजिस्टर को फाड़ दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मुंशी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामलेे की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version