हम के छात्र प्रकोष्ठ का गठन

सुपौल. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेक्युलर) की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. इसमें जिला स्तरीय छात्र प्रकोष्ठ का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नरेश कुमार राम को छात्र प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, मो मनौवर महासचिव, ललन कुमार राम उपाध्यक्ष व सुनील कुमार राम संगठन सचिव चुने गये. डॉ अमन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:05 PM

सुपौल. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेक्युलर) की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. इसमें जिला स्तरीय छात्र प्रकोष्ठ का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नरेश कुमार राम को छात्र प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, मो मनौवर महासचिव, ललन कुमार राम उपाध्यक्ष व सुनील कुमार राम संगठन सचिव चुने गये. डॉ अमन ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के अपमान का बदला आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता लेगी. उन्होंने वर्षों से उपेक्षित तमाम महादलित को एकजुट होने का आह्वान किया. कहा आज बिहार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. चारों तरफ लूट-खसोट हो रहा है जनता हताश व परेशान है. जनप्रतिनिधि सेवक नही शासक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को एकजुट होकर मांझी के नेतृत्व में बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन ही नहीं व्यवस्था परिवर्तन भी होगा. मौके पर पार्टी के कोषाध्यक्ष रमेश पांडे, कार्यालय सचिव प्रीतम कुमार चौधरी, विनय कुमार राम, पिंटू कुमार, समतुल कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, आर के भारती, दीनबंधु कुमार व मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version