विद्युत कनेक्शन को ले शिविर का आयोजन
सरायगढ़. कार्यपालक अभियंता द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा रविवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जुटे दर्जनों उपभोक्ताओं से आवेदन के साथ ही कनेक्शन शुल्क के रूप में 875 रुपये […]
सरायगढ़. कार्यपालक अभियंता द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा रविवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जुटे दर्जनों उपभोक्ताओं से आवेदन के साथ ही कनेक्शन शुल्क के रूप में 875 रुपये जमा कराया गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को शीघ्र विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर कनीय अभियंता रवि कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, विद्यानंद झा, कमलेश पंडित आदि मौजूद थे.