एनजीओ ने बिछड़ों को मिलाया
-स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद ने की थी पहलफोटो-07कैप्सन- बच्चे के साथ उसके पिता व अन्य.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार में लावारिस रूप से भटक रहे एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है. संगठन के सह सचिव हेमलता पांडेय ने बताया कि यह […]
-स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद ने की थी पहलफोटो-07कैप्सन- बच्चे के साथ उसके पिता व अन्य.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार में लावारिस रूप से भटक रहे एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है. संगठन के सह सचिव हेमलता पांडेय ने बताया कि यह बच्चा रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित मिशन रोड में भटक रहा था. स्थानीय रंजन कुमार ने इसकी सूचना ग्राम विकास परिषद की स्थानीय शाखा को दिया, जिसके बाद संस्था के कार्यकर्ताओं ने लावारिस बच्चे को अपने कार्यालय में ला कर इसकी सूचना पुलिस को भी दी. साथ ही उसके परिजनों की खोजबीन प्रारंभ कर दी गयी. इस दौरान दुर्गा मंदिर परिसर में मौजूद भीड़-भार में भी इसकी जानकारी दी गयी. काफी प्रयास के बाद शाम में बच्चे के परिजन का पता चल पाया. जानकारी मिलने पर कार्यालय पहुंचे बच्चे के पिता अनिल पौद्दार ने बताया कि उनका पुत्र विज्ञान स्वरूप तुतलाता है. इसकी वजह से उसकी भाषा लोग नहीं समझ पा रहे थे. बहरहाल संस्था के इस सकारात्मक पहल से भटके बच्चे का अपने माता-पिता से मिलन हो गया. पिता श्री पौद्दार ने इसके लिए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है. इस अवसर पर संस्था के त्रिलोेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.