मुखिया के सकुशल बरामदगी की मांग
सुपौल. पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ बुधवार को करजाइन थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत का दौरा किया. श्री सिंह ने अपह्रत परमानंदपुर के मुखिया मो यूसूफ के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. वापस लौटने पर सचिव श्री […]
सुपौल. पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ बुधवार को करजाइन थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत का दौरा किया. श्री सिंह ने अपह्रत परमानंदपुर के मुखिया मो यूसूफ के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. वापस लौटने पर सचिव श्री सिंह ने बताया कि मुखिया की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. जनप्रतिनिधि का अपहरण कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस प्रकार की घटना से आम लोगों का प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मुखिया की सकुशल बरामदगी एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है.