18 पैक्स के 54 बूथों पर 32 हजार मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, तैयारी में जुटे प्रखंड प्रशासन

18 पैक्स के 54 बूथों पर 32 हजार मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:54 PM

छातापुर आगामी पैक्स निर्वाचन के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. प्रखंड के 18 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने की तैयारी चल रही है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन शाखा कार्यालय में सोमवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत होने वाले मतदान को लेकर मतदाता सूची के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी गई. बैठक के दौरान कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा कर लेन-देन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक में बीसीओ अरुण कुमार के अलावे 18 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधक शामिल हुए. बैठक के दौरान बीडीओ सह आरओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 23 में 18 पैक्स में मतदान कराया जाना है. 18 पैक्स के कुल 54 बूथों पर करीब 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया कि 30 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की तिथि निर्धारित थी. सभी पैक्स अध्यक्ष चार अक्तूबर तक मतदाता सूची तैयार कर डीसीओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. डीसीओ उपलब्ध सूची की जांच पड़ताल कर आठ अक्तूबर तक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकर को भेज देंगे. जिसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन नौ अक्तूबर को किया जायेगा. नौ से 22 अक्तूबर तक दावा आपत्ति का निष्पादन किया जाना है. तत्पश्चात 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा. बीडीओ ने बताया ठूंठी के एक एवं ग्वालपाड़ा पैक्स के एक बूथ पर नये गोदाम का निर्माण कराया गया है. लिहाजा उक्त दोनों बूथ को नये स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version