नेता जी, इस चुनाव मेरे गांव आइये
दो वक्त की रोटी, मकान, स्वास्थ्य सुविधा, पीने का पानी व विद्यालय हर किसी के लिए जरूरी है. इनसे ही विकास के रास्ते खुलते हैं. इसके बिना विकास की कहानी थम-सी जाती है लेकिन सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुरा पंचायत के खालिकपुर एवं सलेमपुर पूर्वी पंचायत के खांड़पर सहनी टोला एवं पीरीबाजार […]
दो वक्त की रोटी, मकान, स्वास्थ्य सुविधा, पीने का पानी व विद्यालय हर किसी के लिए जरूरी है. इनसे ही विकास के रास्ते खुलते हैं.
इसके बिना विकास की कहानी थम-सी जाती है लेकिन सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुरा पंचायत के खालिकपुर एवं सलेमपुर पूर्वी पंचायत के खांड़पर सहनी टोला एवं पीरीबाजार क्षेत्र के भगतपुर एवं चानन प्रखंड लाखोचक गांव की तसवीर इनके विपरीत है. कीचड़ व जलजमाव गांव की पहचान बन गया है.
शौचालय के लिए सर्वे हुआ लेकिन अधिकतर लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला. आज भी महिलाएं खुले में शौच को मजबूर हैं. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए शहर की ओर रुख करना लोगों की नियति में शामिल हो चुका है.
आवागमन, जलनिकासी की सुविधा का यहां घोर अभाव है. कई जरूरतमंद आज भी इंदिरा आवास से वंचित हैं. विकास से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं अगर गरीबों को नहीं मिलें तो उन्हें हमेशा शिकायत रहेगी. हमारे जनप्रतिनिधि व प्रत्याशियों से जनता को बड़ी आस है. आशा है इस बार इनके दुख दूर हो जायेंगे.