भोज खाने से तीन दर्जन बच्चे बीमार, इलाजरत

प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के सूखा नगर पंचायत स्थित टेढ़ा मोड़ गांव में रविवार को निकाह का भोज खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये. बीमार बच्चों को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:27 AM

प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के सूखा नगर पंचायत स्थित टेढ़ा मोड़ गांव में रविवार को निकाह का भोज खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये.

बीमार बच्चों को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया गया.

उपचार में जुटे चिकित्सकों के अनुसार बीमार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.जानकारी अनुसार रविवार को टेढ़ा मोड़ निवासी नईम अंसारी की पुत्री का निकाह होना तय था.

इस अवसर पर आयोजित भोज में गांव के दर्जनों लोग शामिल हुए, जिसमें काफी संख्या में बच्चे भी थे. कुछ देर के बाद भोज खाने वाले बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें पीएचसी ले जाया गया.

बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि चिकित्सकों ने सभी बीमार बच्चों को खतरे से बाहर बताया है. बीमार सुरजापुर व टेढ़ा मोड़ गांव के मो ओसाम, फरहत जहां, मो सरीफ, नूर जहां, मो असलम, नुसरत खातून आदि का इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version